पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में NIA की ओर से गवाही जारी

रांची : NIA की ओर से पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में गवाही जारी है. बता दे की शुक्रवार को भी NIA के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में गवाही दर्ज की गई. मामले में NIA की ओर से गवाह मुंडेश्वरी बाला को प्रस्तुत किया गया. इस मामले में NIA की ओर से अब तक 52 गवाहों की गवाही दर्ज कराई गयी है. शनिवार को भी गवाही जारी रहेगी. बता दे की रमेश सिंह मुंडा की नौ जुलाई 2008 को बुंडू में एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व मंत्री राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन समेत 22 से अधिक आरोपी ट्रायल का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि घटना के वक्त तामार विधानसभा से विधायक रमेश सिंह मुंडा जनता दल यूनाइटेड के विधायक थे. रमेश मुंडा, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. एसएस हाई स्कूल, बुंडू में 9 जुलाई 2008 को खेल उत्सव का आयोजन किया गया था. वहीं समापन समारोह के दौरान रमेश मुंडा सभा को संबोधित कर रहे थे कि उसी  दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. माओवादी के इस फायरिंग में विधायक रमेश मुंडा, उनके 2 अंगरक्षक और 1 नागरिक की मौत हो गई थी. हैरानी की बात यह रही कि विधायक रमेश मुंडा के तीसरे अंगरक्षक शेषनाथ सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए. एनआईए ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था.पूछताछ में उसने बताया कि उसी ने नक्सलियों के लिए विधायक की मुखबिरी की थी.

 

ये भी देखें : Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एयर एंबुलेंस का उद्घाटन