अवैध रूप से बालू तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चला जिला प्रशासन का डण्डा

चाईबासा :  पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने ओडिशा के फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत पर अब एक्शन लिया है. बीते शुक्रवार रात चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते 5 हाईवा को जब्त कर सोनुआ थाना में रखा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात एसडीओ को गुप्त सुचना मिली कि गोइलकेरा के तरफ बालू लदा हाईवा आ रहा है. सूचना मिलते ही एसडीओ रीना हंसदा ने चक्रधरपुर गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान में बालू लदा 5 हाईवा पकड़ा गया. बाद में वाहन को जब्त कर सोनुआ थाने में रखा गया है. खनन और डीटीओ विभाग को सूचना दी गई है. जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें : पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित जवाहरलाल नेहरू

 

पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने कहा कि ओडिशा के फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत आ रही थी, सुचना पर बीते शुक्रवार रात कारवाई करते हुए 5 हाइवा पकड़ा गया. JH16A9467, JH05BD 8944, JH16A 9469, JH06L3272, JH16A 7259. अग्रतर कारवाई हेतु जिला खनन और जिला परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है, इसकी जांच होगी. छापेमारी का खबर सुनकर बालू लेकर आ रहा हाईवा चालक ने चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के पूसालोटा गांव के समीप गुटूसाई जाने वाले सड़क पर बालू को गिरा कर हाईवा लेकर फरार हो गया. इस बात की खबर एसडीओ को होने के बाद शनिवार सुबह नगर परिषद के कर्मचारियों ने बालू की जांच पड़ताल कर गिरे बालू को जब्त कर लिया. नगर परिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू को चक्रधरपुर ने आया.