जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहम्मद अफसर अली की जमानत याचिका पर अब 5 जून को अगली सुनवाई होगी

रांची : 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहम्मद अफसर अली की जमानत याचिका पर अब 5 जून को अगली सुनवाई होगी. मामले में पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान ईडी मामले में जवाब दाखिल करेगी. बता दें, मो. अफसर अली ने 14 मई को याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई थी. अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड है जिसे ईडी ने 8.86 एकड़ जमीन घोटाला से जुड़े मामले में 17 अप्रैल को प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर गिरफ्तार किया था. बता दें, सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने अफसर अली के साथ कई लोगों को 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद है रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो इस वक्त जेल में बंद है.

 

ये भी पढ़ें : चाईबासा में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर…