तीन आंखों और तीन सींग वाले नंदी से आशीर्वाद लेने पुलिस वाले भी पहुंचे

ब्यूरो रांची : हिन्दू धर्म में भगवान शिव को तीनों लोकों का स्वामी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूरी सृष्टि उन्हीं में समाहित है. अगर शिव नहीं हों, तो सृष्टि शव के समान है. शिव प्राण देते हैं, जीवन देते हैं और संहार भी करते हैं. आमतौर पर आपने शिव मंदिर में देखा होगा कि शिवलिंग के आसपास एक नंदी बैल जरूर होता है. जी हां, पर क्या कभी आपने सोचा है इसका क्या कारण है. दरअसल, नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है. नंदी को भगवान शिव का द्वारपाल भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव तक अपनी श्रद्धा पहुंचाने के लिए नंदी को प्रसन्न करना जरूरी होता है. नंदी को बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक भी माना गया है. अभी सावन का महीना चल रहा है वही हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद ख़ास माना जाता है. इस महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. इसी बीच एक सोशल मीडिया पर तीन आँख और तीन सींग वाले नंदी का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उज्जैन के महाकाल मंदिर का है. वही तीन आंखों और तीन सींग वाले नंदी से आशीर्वाद लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पुलिस से लेकर हर कोई नंदी के दर्शन कर रहे है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव जी नंदी की सवारी करते हैं. नंदी महाराज के बिना शिव परिवार की पूजा अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि यदि सावन के माह में सपने में आपके नंदी बैल दिख जाए तो समझिए कि भगवान शिव आपसे बेहद प्रसन्न हैं और आपके कार्यों को सिद्धि मिलने वाली है.

 

Also Read : Indigo का झूठ..!!