ग्राम सभा में उभरी चापाकल और सोलर जलमीनार खराब होने की समस्या

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु में स्थानीय समस्याओं को लेकर मुंडा धनुर्जय देवगम की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। जिसमें विधायक दीपक बिरुवा विशेष रूप से आमंत्रित थे। सभा में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी तथा क्षेत्र की समस्या जानकारी देते हुए निदान कराने का आग्रह किया। सभा में सबसे बड़ी पेयजल की समस्या उभर कर आई। सभी टोला में चापाकल और सोलर जलमीनार खराब होने से आ रही पेयजल समस्या को रखा। विधायक दीपक बिरुवा ने ग्राम सभा को आश्वस्त किया जल्द ही सभी खराब चापाकलो की मरम्मति डीएमएफटी मद से कराई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा अपने क्षेत्र में तीन-तीन बड़े जलमीनार है, लेकिन गांव को ही पानी नही मिल रहा है। मतकमहातु को भी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलना चाहिए।

 

ये भी देखें : करंट लगने से युवक की मौत

 

ग्रामीणों ने बताया कि मतकमहातु में सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने विधायक निधि से कराने की घोषणा किए। वहीं देशावली को गंदगी से बचाने के लिए चारदीवारी कराने का आग्रह विधायक से किया। जिस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा देशावली की चारदीवारी निर्माण के लिए कल्याण विभाग को अनुशंसा कर चुके हैं। इसी वर्ष घेराबंदी काम शुरू हो जाएगा। सभा में घनश्याम देवगम, महेश लोहार, दुर्गा प्रसाद देवगम, सिकंदर सुंडी, सावित्री सोय, प्रतिभा देवगम, गंगाराम देवगम, धर्मराज देवगम, चंद्र मोहन देवगम, सविता देवगम, तुराम देवगम, पूर्णचंद्र देवगम, नारायण देवगम, देवेंद्र बारी, ललिता पूर्ति आदि मौजूद थे।