33 घंटे तक बंद रहेगा राजेंद्र चौक से रेडिसन चौक का मार्ग

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : सिरोमाटोली फ्लाईओवर का निर्माण करते समय कंपनी लोड टेस्ट करेगी। नतीजतन, ओवरपास पर कोई यातायात नहीं होगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर राजधानी वासियों से अनुरोध किया है कि आवागमन के लिए आप वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें। बता दें कि राजेंद्र चौक से रेडिसन चौक तक का रास्ता, जो ओवरपास के करीब है, 33 घंटे के लिए बंद रहेगा। यह 25 मार्च रात 9 बजे से सोमवार 27 मार्च की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। नाकाबंदी के दौरान मेन रोड सुजाता चौक से देवेंद्र मांझी चौक वाया रेडिसन ब्लू होटल वाया कडरू ब्रिज वाया कडरू ब्रिज जाने वाले सभी वाहनों को ऐसा करने से रोक दिया गया। राजेंद्र चौक से गुजरने में सक्षम है। इसके अलावा, सुजाता चौक से यातायात ओवरब्रिज से गुजर सकता है क्योंकि यह मुख्य सड़क को पार करता है। तीसरा विकल्प सुजाता चौक मेन रोड के राजेंद्र चौक की ओर से रैडिसन ब्लू तक जाने वाले वाहनों के लिए मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक और कदरू ओवरब्रिज का उपयोग करना है। बता दें कि पुराने फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने आवागमम रोकने का निर्णय लिया है।

 

ये भी पढ़ें :  डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े

 

 

radison chowkrajendra chowkranchi