2 जनवरी तक छाए रहेंगे आसमान में बादल

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कर्कश ठंड देखने को मिल रही है. ठंड का आलम यह है कि लोग मॉर्निंग वॉक करने भी सुबह 8 बजे घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं शाम के 6 बजे तक सड़के सुनसान होती दिखाई दे रही है. लेकिन, लोगों के लिए एक अच्छी खबर है की मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकेगी, जिससे शाम के समय में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सुबह में 11 बजे तक रांची समेत अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. जिस वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाने की संभावना है. इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें :  टेंट कारोबारी के इकलौते बेटे की राजमहल में हत्या

हालांकि, यह स्थिति आने वाले चार दिन यानी 2 जनवरी तक ही रहेगी.अभिषेक आनंद ने बताया कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवाओं में इतनी कंकनी देखी जा रही है. इन हवाओं से लोगों को फिलहाल बचकर रहने की जरूरत है, इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल अच्छे से करें. शाम और सुबह के वक्त कंकनी अधिक रहेगी. इसलिए काफी जरूरी हो तभी इस वक्त बाहर निकलें, वरना धूप आने के बाद ही जरूरी काम के लिए बाहर जाएं. वहीं, राज्य में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. दोपहर में खिली धूप देखने को मिलेगी.