ज्ञानवापी सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली/रांची : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची अंजुमन इंतेज़ामिया मस्जिद समिति की याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को मस्जिद का सर्वे करने की अनुमति देने के बाद गुरुवार को मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेज़ामिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। इससे पहले 3 अगस्त सवेरे इलाहाबाद कोर्ट ने कहा था कि मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी रहेगा। इसके बाद 3 अगस्त शाम समिति ने सुप्रीम कोर्ट से सर्वे को बंद कराने की गुहार लगाई और याचिका की सुनवाई जल्द करने की अपील की। अब इस मामले में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच करेगी जिसमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें : सुभाष मुंडा: हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता छोटू खलखो घटना के बाद विरोध प्रदर्शन में था शामिल