संथाल परगना में पूजा पाठ का बढ़ा दौर, मसलिया में तीन दिवसीय अनुष्ठान आरम्भ

मसलिया (दुमका) : मसलिया प्रखंड के बसकीडीह पंचायत के बरमसिया गांव स्थित सार्वजनिक नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत कलश शोभायात्रा निकाल कर की गई। जिसमें 54 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। नवनिर्मित काली मंदिर से कलश लेकर मुख्य यजमान काजल पंडित पूरण पंडित व कन्याओं ने बरमसिया तालाब से जल भर कर चांदनीचौक आस्ताजोड़ा दुबे मंदिर बिचकोड़ा होते हुए पांच किलोमीटर की दूरी तय कर नंगे पांव पुनः मंदिर स्थल में कलश का स्थापन किया गया। आगे गाजे बाजे पीछे डीजे साउंड सिस्टम में देवी भजनों व कलश व्रती के मुख से जय मां काली के नारे से आस्ताजोड़ा-चांदनीचौक सड़क एक क्षण के लिए भगवामय हो गया। आस्ताजोड़ा गांव के पुरोहित हरिकिशोर पांडे ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए हवन यज्ञ पूजन आदि कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं सार्वजनिक काली मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार रात्रि को देवघर के कलाकार किशोर बबुआ व गायिका पल्लवी झा के द्वारा भक्ति गीतों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व बरमसिया ग्राम वासी काली पूजा कप्सियो ग्राम स्थित काली थान में करते थे जहां से गांव की दूरी होने के कारण अपने गांव में काली मंदिर का निर्माण कार्य कराकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराया जा रहा है। मौके पर कई श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : नया संसद भवन राष्ट्र को और मजबूत बनाएगा – स्वामी दिव्यानंद