“पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया”…जेल से छूटने के बाद बोले – हेमंत सोरेन

रांची (झारखंड): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. झारखंड हाईकोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को जमानत दे दी थी. इसके बाद हाईकोर्ट का ऑर्डर फैक्स के जरिए रांची सिविल कोर्ट पहुंचा. बेल बांड भरने और फिर रिलीज ऑर्डर जेल पहुंचने के बाद उन्हें रिहाई मिल गई. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन के छोटे भाई और राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन बेल बांड भरने के लिए दस्तावेजों के साथ सिविल कोर्ट पहुंचे. कोर्ट के आदेश के अनुसार 50-50 हजार रुपए के दो मुचलके भरे गए. जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा, “विगत 5 महीनों के बाद मैं जेल से बाहर आया हूं. पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे.  पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था…अंत में कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया है उसी के तहत मैं आज जेल से बाहर हूं मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं।”

 

ये भी पढ़ें : Reliance Jio ने भी बढ़ाया रिचार्ज टेरिफ प्लान