चुनाव है इसलिए सीएए-एनआरसी पर चर्चाः अधीर रंजन

कोलकाता, सूत्रकारः बंगाल के बनगांव से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा था कि मैं ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले सात दिनों में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू होगा। इसको लेकर बंगाल में बवाल मचा हुआ है। टीएमसी ने जोरदार तरीके से इसका विरोध किया है। अब इस मामले पर कांग्रेस का भी बयान सामने आ गया है। लोकसभा में नेता विपक्ष और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीएए पर कानून पारित हो चुका है। हमने कभी नहीं कहा कि हमें किसी को नागरिकता का अधिकार नहीं देना चाहिए। इस कानून को पारित करने का उनका इरादा एक वर्ग को किनारे करना था। इसे लक्षित कानून कहा जाता है। यह कानून उन लोगों के लिए है जिन्हें किसी देश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। चुनाव हैं इसलिए सीएए और एनआरसी लाया गया है। यह उनके लिए राजनीतिक ध्रुवीकरण का सुनहरा अवसर है।

गौलतलब है कि दो दिनों पहले और फिर सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में शांतनु ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि सीएए लागू करने को लेकर कोई संशय नहीं है।

adhir ranjan chaudharybjpcaanrcWEST BENGAL