No Parking में गाड़ी खड़ी करने की है आदत, तो हो जाएं सावधान ! नहीं तो कट सकता है चालान

राँची : अगर आप भी अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने जहाँ तहाँ नो पार्किंग में अपनी वाहन खड़ी कर देने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में ट्रेफिक पुलिस व डेलीमार्केट थाना पुलिस द्वारा थाना के सामने से ऊर्दू लाइब्रेरी तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दरम्यान थाना प्रभारी ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क किनारे नो पार्किंग जोन पर खड़े किए गए कई वाहनों का चालान काटा तथा सड़क किनारे लगे ठेला/रिक्सा को भी सड़क से हटवाया साथ ही उन्हें सड़क किनारे नो पार्किंग में दोबारा अपनी ठेला/रिक्सा नही लगाने की हिदायत भी दी गई।

 

ये भी पढ़ें :  गरबा एक्सप्रेस के पहिए में अचानक लगी आग

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि वाहन चालको की एक लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि रोड जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे जहां तहां वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना के आसपास कई जगहों पर नो-पार्किंग का वोर्ड लगाए गए है तथा सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर रोक है फिर भी कुछ लोग अपनी वाहनों को सड़क किनारे नो पार्किंग में ही खड़े करते है।गाड़ियों को जहाँ तहाँ खड़ी करने से न सिर्फ चालान कटा जाएगा बल्कि आपकी गाडी चोरी होने की भी संभावना बनी रहती है, इसलिए थाना प्रभारी मोदक ने आम लोगो से अपील किये कि आप अपनी गाडियो को निर्धारित स्टेण्ड में ही लगाए ताकि आपकी गाड़ियां सुरक्षित रहे। इस अभियान में ट्रैफिक स0अ0नि0 शशी केरकेट्टा, मुंशी एहशान अहमद, आरक्षी युगल किशोर प्रसाद, अलबर्ट मुर्मू आदि शामिल थे।