बंगाल में उम्मीदवारों के चयन में टीएमसी की हताशा दिखती है: अधीर

पठान गुजरात के रहने वाले हैं

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अंतर्कलह की वजह से बेहद हताश हो चुकी है और पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की उसकी पसंद से यह स्पष्ट है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि आंतरिक कलह की वजह से टीएमसी की स्थिति दयनीय हो गई है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिशाहीन होने का दावा करते हुए चौधरी ने कहा कि टीएमसी को जनसभा के माध्यम से अपनी ताकत दिखानी पड़ रही है, जो एक राजनीतिक कार्यक्रम की अपेक्षा एक कॉर्पारेट शो की तरह लग रहा है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि टीएमसी की खराब हालात उसके उम्मीदवारों के चयन से दिखाई दे रही है। विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा और टीएमसी घटक हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल द्वारा सभी 42 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने से गठबंधन की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरमपुर से चुनाव मैदान में उतारे जाने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि कोई भी नागरिक देश के किसी भी हिस्से से चुनाव लड़ सकता है, जो उसका अधिकार है। पठान गुजरात के रहने वाले हैं, जिन्हें टीएमसी ने बहरमपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। चौधरी 1999 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

Former cricketer Yusuf PathanSenior Congress leader Adhir Ranjan ChaudharyState Congress President Adhir ChaudharyTMC desperation is visible in the selection of candidates in Bengalकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरीपूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठानप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष