विभाग द्वारा गलत तरीके से बिल भिजवाने से आज ग्रामीण काफी परेशान व डरे हुए हैं- मुखिया

चाईबासा : सदर प्रखंड के तुईबीर गाँव मे पंचायत स्तरीय बैठक पंचायत की मुखिया जोत्स्ना देवगम की अध्यक्षता मे बैठक हुआ जिसमे मुख्य अथिति जिला परिषद जॉन मिरन मुंडा शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा की बिजली बिभाग द्वारा मनमर्जी तरीके से बिना रीडिंग किये 40-50 हजार रु का बिल भेज रहा है जबकि ये फर्जी बिल है। मुखिया ने कहा की बिभाग द्वारा गलत तरीके से बिल भेजनें के कारण आज ग्रामीण काफी परेशान और डरे हुए है। इसलिए इस फर्जी बिजली बिल को माफ करना चाहिए वरना बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की झारखण्ड बनने के बाद हमेशा से किसी ना किसी मुद्दे पर उलझा रहा है जिस कारण से झारखण्ड बना उसका मकसद 1% भी पूरा नही हुआ है बल्कि लूट 200% बढ़ गया है। आज झारखण्ड का पहचान भ्रष्टाचार और लूटखंड मे बदनाम हो गया है।झारखण्ड बनने के बाद रोजगार, शिक्षा , चिकित्सा, सड़क, पेयजल की सुबिधा मिलना चाहिए था लेकिन जनता इन सुबिधाओं से बहुत दूर है। झारखण्ड सरकार मे जेएमएम हो या बीजेपी दोनों ने 23 सालो तक मिलकर लुटा आज जनता त्रश्त है लेकिन बनने वाले बिधायक सांसद मस्त है। इसलिए आगामी 2024 का लोकसभा मे हमें एक बार जिताइये हम दिल्ली मे यंहा की भूख और गरीबी की आवाज उठाएंगे। हम 5 साल का बिकास को पिछले 75 सालो के बिकास को पीछे कर देंगे। बिजली बिल को लेकर ठेकेदार फर्जी बिल बनाकर लूट कर इंजिनियर अफसर को बाँट कर जनता को लूटने का काम किया है। बैठक मे तय हुआ की आगामी 20 अप्रैल को होने वाला जिला परिषद की बैठक मे घेराव कर फर्जी बिजली माफ करने का मांग किया जायेगा। बैठक मे गाँव कुइड बुसु मुंडा गुरुचरण बारी,आदि शामिल हुए।

 

ये भी पढ़ें : रांची होकर चलेगी विशाखपट्टणम – बनारस समर स्पेशल  ट्रेन