कल पीएम नरेंद्र मोदी चाईबासा में करेंगे चुनावी शंखनाद

रांची, सूत्रकार : लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है. झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी. प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है, ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. तीन मई शुक्रवार को दिन में तीन बजे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.चार मई को सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा लोकसभा के गुमला जिले के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे. रांची बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने बताया कि झारखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो गया है. झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू होगी. प्रदेश की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. ऐसे में सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं.पीएम मोदी चाईबासा पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

ये भी पढ़ें : चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका…झारखंड कांग्रेस का ‘X’ अकाउंट सस्पेंड