Top Breaking : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

पाकिस्तान  : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों इस्लामाबाद की एक अदालत ने बताया था कि वह सरकारी तोहफों की बेचकर मिली रकम को कथित तौर पर छिपाने के मामले में इमरान खान के खिलाफ 10 मई को आरोप तय करने का ऐलान किया था लेकिन उससे पहले ही मंगलवार को इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं। इसे लेकर कोर्ट के बाहर तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। इसे लेकर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनात कर दिया गया है। इस दौरान इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने बताया कि इमरान खान को मारा जा रहा है । वहीं उक्त मामले के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसे लेकर समर्थकों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान निर्दोष हैं और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Imran Khanimran khan arrestedoakistan pm