सरहुल शोभायात्रा में दिखेंगी पारंपरिक झलक

 

चाईबासा। केंद्रीय सरहुल कमिटी चाईबासा के तत्वाधान में स्टूडेंट क्लब मेरी टोला चाईबासा में सरहुल पूजा शोभा यात्रा को लेकर को तैयारी बैठक की गई। जिसमें उरांव समाज के सातों अखाड़ा के मुखिया के अलावे लोहारा समाज के मुखिया और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ 24 मार्च को सरहुल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।शोभा यात्रा मेरी टोला चौक से निकलेगी और यह शोभा यात्रा चित्रों टोला,बान टोला,पुलहातू ,बड़ीबाजार डाउन मेन रोड होते हुए गांधी मैदान,मधु बाजार,से रामभगवान केरकेट्टा चौक(पोस्ट ऑफिस चौक) से सदर थाना होते हुए जैन मार्केट से जेल रोड,बस स्टैंड,गाड़ी खाना,गुरुद्वारा होते हुए पुनः मेरी टोला चौक में सम्पन्न होगी। बैठक में समाज के लोगों से पारंपरिक वेशभूषा के साथ सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया।

 

शोभायात्रा यात्रा में तेलेंगाखुरी, मेरीटोला, पुलहातु, नदी पार उरांव साई, बरकंदाज टोला, चित्रो टोला, कुम्हार टोली उरांव आखड़ा के साथ लोहरा समाज के लोग भी शामिल होंगे।बैठक में कमिटी के संरक्षक अनिल लकड़ा, कमिटी के अध्यक्ष सह मुखिया मंगल खलखो,सचिव सह मुखिया डोमा मिंज,कोषाध्यक्ष कंदरू टोप्पो, मुखिया लालू कुजूर, जीतू लोहारा, नवल कच्छप, गौरी शंकर टोप्पो, वीरेन्द्र उरांव,श्री गामा बरहा,श्री महावीर कच्छप,मुखिया श्री भगवान दास तिर्की,शम्भू टोप्पो, संतोष मिंज, सुखलाल कुजूर उपस्थित थे