हजारीबाग में प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव को लिए मंगलवार को इंटर साइंस कॉलेज, जबरा में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में होने वाली सावधानियों एवं विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही समय समय पर दी जाने वाली प्रशिक्षण को पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने, मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने एवं उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसमें प्रशिक्षण प्रभारी निर्भय कुमार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया एवं जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में धीरज कुमार, अनिल कुमार पांडे, देवकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।