विश्वकप मैचों के दौरान देर रात तक मिलेंगी ईडन गार्डन्स से परिवहन सेवाएं

कोलकाता : विश्व कप मैच देखने के बाद ईडन गार्डन्स से घर लौटने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष उपाय किये हैं। राज्य की 14 निजी संस्थाओं को देर रात तक बस, मिनी बस, टैक्सी और ऑटो चलाने का निर्देश दिया गया है। राज्य के परिवहन विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार, गैर-सरकारी संगठनों को ईडन में मैच के पांच दिनों में रात 10:45 बजे तक अपनी सेवाएं खुली रखने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए कहा गया है।

इन 14 निजी संगठनों में छह बस-मिनीबस, पांच टैक्सी और तीन ऑटो रिक्शा संगठन हैं। ईडन में विश्व कप के पांच मैच होने हैं। पहला मैच 28 अक्टूबर को है। अगले चार मैच क्रमशः 31 अक्टूबर, 5 नवंबर, 11 नवंबर और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। इनमें 16 नवंबर को होने वाला विश्व कप सेमीफाइनल भी शामिल है। इस विश्व कप में ईडन के सभी खेल दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। यानी खेल रात 10 बजे खत्म हो सकता है। इसलिए रात 10:45 बजे तक परिवहन जारी रखने का आदेश दिया गया है। जब ईडन में अंतर्राष्ट्रीय मैच होते हैं तो सार्वजनिक परिवहन देर रात तक उपलब्ध रहते हैं। इस बार राज्य सरकार ने निजी परिवहन संस्थाओं को भी यही आदेश दिया।

eden gardenkolkataworld cup