तृणमूल पर लगा बीजेपी कार्यकर्ता की 100 मुर्गियों को जहर देके मारने का आरोप

नदिया : तृणमूल प्रत्याक्षी पर बीजेपी कार्यकर्ता के फार्म की 100 से ज्यादा मुर्गियों को जहर देने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव का रिजल्ट 11 जुलाई को जारी किया गया था जिसमें गौरीशैल बूथ पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई। बुधवार रात तृणमूल ने इलाके में विजय जुलूस निकाला गया था। जब यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि बीजेपी की पूर्व पंचायत सदस्य भाग्यश्री विश्वास ने मुर्गी फार्म का गेट तोड़ने और पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। भाग्यश्री देवी ने कहा कि वह सुबह उठीं तो उन्होंने कई मुर्गियों को तड़फड़ा रही हैं। कई और मुर्गियां जमीन पर गिरी हुई हैं। भाग्यश्री बिस्वास ने कहा, ”मेरे पति बीमार हैं। इसी से उनका परिवार चलता है।” इसके बाद उन्होंने थाने में दर्ज करायी गयी है। वहीं दूसरी ओर तृणमूल ग्राम पंचायत की नई सदस्य फाल्गुनी मंडल ने कहा कि “हम किसी को दोष नहीं दे सकते। मैं बात सुनकर वहां गई। जांच से पता चलेगा कि यह किसने किया है।”

bjppanchayat election 2023TMC