तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुर्शिदाबाद: ममता सरकार पर एक बार फिर राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता अल्ताफ शेख को मंगलवार की देर शाम घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले बिहार के विकास में केंद्र डाल रहा बाधा

इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक अल्ताफ शेख नोवादापाड़ा मदरसा के हेडमास्टर थे। उनकी सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

यह घटना मंगलवार की रात 9.15 बजे के आस-पास रानीनगर क्षेत्र में घटी। उनको काफी नजदीक से गोली मारी गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चारों तऱफ नाकाबंदी कर दी गयी है।

इस मामले में सांसद शांतनु सेन ने कहा कि हत्या में विपक्षी दलों की संलिप्तता की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले अशांति का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि टीएमसी में शामिल होने से पहले शेख माकपा में थे।

MP Shantanu Senshot at close rangeTrinamool leader shot deadतृणमूल नेता की गोली मारकर हत्यानजदीक से गोली मारी गयीसांसद शांतनु सेन