तृणमूल नेता के घर हुई बमबाजी, अपनी ही पार्टी पर लगाया आरोप

बारासात : चुनाव के बाद भी राज्य के कई जिलों से लगातार अशांति की शिकायतें मिल रही हैं। गुरुवार देर रात देगंगा के हबीबपुर झिकरा-1 ग्राम पंचायत का झिकरा बासबती गांव में एक तृणमूल नेता के घर पर बम विस्फोट हुआ। इस घटना के लिये उन्होंने आरोप अपनी पार्टी के लोगों पर लगाया। आरोप है कि गुरुवार की देर रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य के घर पर बमबाजी की गयी है। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य असदुल हक ने बताया कि उनके घर के गेट के सामने बम से हमला किया गया है। असदुल ने दावा किया कि दो बम फटे लेकिन एक नहीं फटा। हालांकि बम की आवाज से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। असदुल ने इस घटना के लिए अपनी ही पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे लेकर असदुल ने कहा कि ”इसके पहले भी उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की थी। बमबाजी और गोली चलाई गई थी। मैं किसी तरह जिंदा हूं। मेरी पत्नी तृणमूल पंचायत समिति की सदस्य थी। इस बार उसे टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी। मैं घर पर बैठा था। मुझे लगता है कि तृणमूल के सक्रिय सदस्य अब ये काम कर रहे हैं। मैं भी तृणमूल का कार्यकर्ता हूं। लेकिन मैं अभी बैठा हूं।” असदुल ने कहा कि उन्हें जान-माल के नुकसान का भी डर है। वे प्रशासन से रक्षा की गुहार लगाला चाहते हैं।

bomb blasting