आपसी गुटबाजी में तृणमूल कार्यकर्ता की मौत

मालदा : पंचायत चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद मालदा में सत्तारूढ़ पार्टी के विजय जुलूस पर हुए हमले में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई। मृतक का नाम मोफिजुद्दीन शेख (50) है। आरोप है कि तृणमूल के दूसरे गुट के नेता ने विजय जुलूस पर जोरदार हमला कर दिया। मंगलवार को हुए हमले में सत्ताधारी दल का कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। नतीजा यह हुआ कि चुनावी झड़पों और हिंसा के कारण अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मालदा के खेमपुर ग्राम पंचायत के परानपुर इलाके में तृणमूल नेता तारिकुल शेख ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। उन्होंने पूरनपुर क्षेत्र से पंचायत चुनाव जीता। कथित तौर पर तभी एक अन्य स्थानीय तृणमूल नेता जलालुद्दीन शेख के नेतृत्व में जुलूस पर हमला किया गया। हमले में मोफिजुद्दीन शेख गंभीर रूप से घायल हो गये। बुधवार को चंचल अस्पताल में उनकी मौत हो गयी।गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन से, अब तक 15 लोगों की मौत हो गयी है। उस दिन झड़प में चार अन्य घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।

TMC