आईईडी बम बलास्ट के दो आरोपी  गिरफ्तार, भेजा जेल, तार बरामद

25 जनवरी को सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए सिंगीजारी में नक्सलियों ने किया था बम ब्लास्ट

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत पड़ने वाले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंगीजारी जंगल में आईईबी बलास्टक कर सीआरपीएफ जवान को घायल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।इस सबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 25 जनवरी को सुरक्षा बलो को क्षति पहुँचाने के लिए ग्राम सिंगीजारी में नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट कर सीअरपीएफ197 के SI इन्सार अली को गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मुख्य आरोपी अजदबेडा गाँव में छिपे हैं जिनके गिरफ्तारी हेतु चाईबासा पुलिस एवं सीअरपीएफ 174 बटा0 डेल्टा कम्पनी के संयुक्त टीम का गठन किया गया एवं छापामारी कर मुडन सिंह तामसोय, उम्र करीब 26 वर्ष,तथा सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय उम्र 19 वर्ष को बड़ा बकाउ दोनो थाना मुफ्फसिल जिला प० सिंहभूम, चाईबासा को ग्राम अंजदबेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तो ने अन्य उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है एवं इनके निशानदेही पर आई०डी० विस्फोट में प्रयुक्त होने वाला तार एवं वायर का तार बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय उम्र 19 वर्ष पेठ- हरिचरण सार्वया सा०- बड़ा बकाउ थाना मुफ्फसिल

बुडन सिंह तामसोय, उम्र करीब 26 वर्ष, पे०- रघुनाथ तामसोय, ग्राम अजदडा थाना मुफ्फसिल,

जिला- प० सिंहभूम चाईबासा ।

जन सामानों की विवरणी:-

करीब 20 मीटर तार एवं एक वायर कटर

ये थे छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पवन चन्द्र पाठक, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना, चाईबासा, ए0सी0 महेन्द्र कुमार महला CRPF 174 बटा0 डेल्टा कम्पनी, पु०अ०नि० सत्यम कुमार, मुफ्फसिल थाना चाईबासा,स०अ०नि० दशरथ टुडू, मुफ्फसिल थाना, चाईबासा एवं मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल के जवान तथा सीआरपीएफ 174 बटा0 डेल्टा कम्पनी के जवान।

यह भी पढ़ें — पोड़ाहाट में आईईडी बम बलास्ट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल