निशीथ प्रमाणिक के दो भाइयों ने थामा तृणमूल का दामन

जलपाईगुड़ी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के घर के अंदर ही तृणमूल ने जबरदस्त सेंधमारी की है। उनके दो चचेरे भाई तृणमूल में शामिल हो गये। दोनों ने मंत्री उदयन गुहा का हाथ पकड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया। इस ज्वनिंग पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के बावजूद गेरुआ खेमा काफी असहज है।

बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे दिनहाटा शहर के बाबूपारा इलाके में शामिल होने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुनील बर्मन और जगदीश बर्मन ने मंत्री उदयन गुहा के हाथों से तृणमूल का झंडा ले लिया। ये दोनों बेटागुड़ी के रहने वाले हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के चचेरे भाई हैं।

घासफूल खेमे में जाने के बाद सुनील बर्मन का दावा है कि बीजेपी में उनकी कोई अहमियत नहीं है। काफी समय तक उन्हें कोई पद नहीं मिला। वहीं इतनी बड़ी सेंधमारी के बाद उदयन गुहा ने कहा, ”जो लोग दूसरे का घर तोड़ने का सपना देखते हैं, उनके परिवार के लोग आज तृणमूल में शामिल हो गये हैं।”

bjpnisith pramanikTMCUnion Home Minister