अगले सप्ताह बंगाल दौरे पर आ सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह की सुरक्षा को लेकर राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक

कोलकाताः अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसे लेकर राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक होगी।

राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि आगामी सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को साथ लेकर उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं।

इसमें केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के प्रत्येक बिंदु पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था और किसी भी तरह की कोताही न हो इसका विशेष तौर पर ख्याल रखने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ेंः झारखंड में आधा दर्जन विधायकों की सदस्यता पर लटक रही है तलवार

आगामी 17 दिसंबर को गृहमंत्री बंगाल आ रहे हैं जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनकी पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक होनी है।

अमित शाह सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं जबकि ममता बनर्जी इसकी उपाध्यक्ष हैं। ममता बनर्जी के साथ उनकी अलग से भी बैठक होगी। मूल रूप से आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा होनी है जिसे लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

इसके पहले गत पांच नवंबर को बैठक होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया और 17 दिसंबर की तारीख तय की गई है।

#मुख्यमंत्री ममता बनर्जीBihar Chief Minister Nitish KumarChief Minister Mamta BanerjeeJharkhand Chief Minister Hemant SorenOdisha Chief Minister Naveen Patnaiktight security systemUnion Home Minister Amit Shahओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायककेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारराज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठकसुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था