केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, 1 की मौत 5 घायल

बीजेपी के स्टार प्रचारक और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास ये हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलत साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवार से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में स्कूल शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी जो बाइक चला रहे थे उनकी मौत हो गई। वह भुला मोहगांव के रहने वाले हायर सेकेंडरी के शिक्षक हैं। उनकी पत्नी हाउसवाइफ बताई जा रही हैं। दुर्घटना में निखिल निरजन (7 साल), संस्कार निरंजन (10 साल) और जतिन बसंत चंद्रवंशी (17 साल) घायल हुए हैं।  घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि प्रहलाद पटेल को मामूली चोट लगने की खबर है।

घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री पटेल के खिलाफ भीड़ ने नारेबाजी भी की थी।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर लौट रहे थे तभी छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में सिंगोड़ी बायपास के पास यह हादसा हुआ। शिक्षक गलत साइड से बाइक से बच्चों को लेकर स्कूल से घर लौट रहे थे। हादसे में प्रहलाद पटेल का वाहन भी सड़क से उतरकर खेत में चला गया था लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से प्रहलाद पटेल बाल-बाल बच गए। कार सवार अन्य लोगों को भी ज्यादा चोटें नहीं आई।

#road accident1 deadbjp