चुनाव के बाद भी अशांति, अचानक हुए बम विस्फोट से इलाके में दहशत

मुर्शिदाबाद : पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके मुर्शिदाबाद में अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को कांदी में हुए बम विस्फोट से नए सिरे से तनाव फैल गया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कांदी थाना अंतर्गत मुनिग्राम के पश्चिमपाड़ा इलाके में गुरुवार की दोपहर अचानक बम धमाका हुआ। आरोप है कि साजिश के तहत गांव में बम जमा किये गये थे। धमाके की तेज आवाज से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसे लेकर कांदी थाना के आईसी सुभाष चंद्र घोष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल विस्फोट स्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में किसी ने बम जमा कर रखा है। वे अचानक फट गये। उस क्षेत्र में तृणमूल के विजयी उम्मीदवार ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें मारने की साजिश रची थी। इसी उद्देश्य से गांव में बम रखे गये थे। बहरहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बम कहां से आया, बम किसने रखा, पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में मुर्शिदाबाद पुलिस जिला अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने कहा कि ”मुझे खबर मिली है। पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

bomb blastmurshidabad