दयानिधि मारन के बयान पर बिहार में बवाल

पटना ः एक बार फिर उत्तर प्रदेश और बिहार के कामगरों को लेकर तमिलनाडु के नेता ने ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है। डीएमके के सांसद दयानिधि मारन ने बयान देते हुए कहा कि जो लोग अंग्रेजी में दक्षता हासिल कर लेते हैं, उन्हें बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासियों के विपरीत सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में सम्मानजनक नौकरियां मिल जाती हैं। और जो बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग केवल हिंदी जानते हैं एवं वे ‘‘शौचालयों और सड़कों की सफाई तथा निर्माण श्रमिक के रूप में’’ काम करने के लिए तमिलनाडु जैसे समृद्ध राज्यों में पहुंच जाते हैं।’’

अब इसी को लेकर बिहार की राजनीती गरमा गई है। पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है। आज इसी को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार से मैं जानना चाहता हूं कि जिस तरीके से दयानिधि मारन ने बिहार का अपमान किया है, बिहारी का अपमान किया है क्या राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगी। इस तरह का अपमान भारतीय जनता पार्टी और बिहार के लोग किसी भी हालत में सहने का काम नहीं करेंगे और दयानिधि को क्षमा मांगनी चाहिए। माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी।

biharbihar bjpDayanidhi Marandmcsamrat chaudhry