गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक का इस्तेमाल : पीएम मोदी

मोदी का ‘बेंगलुरु टेक समिट’ में वीडियो कॉन्फ्रेंस

बेंगलुरुः पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

पीएम ने ‘बेंगलुरु टेक समिट’ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि भारत को अब लालफीताशाही के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इसकी पहचान निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने वाले देश के रूप में है।

इसे भी पढ़ेः प्रधानमंत्री 19 नवंबर को वाराणसी में

पीएम ने उद्घाटन भाषण में कहा कि 2021 के बाद से यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या दोगुनी हो गई है।

उन्होंने कहा कि आपके निवेश और हमारे नवाचार से चमत्कार हो सकता है। आपका भरोसा और हमारी तकनीकी प्रतिभा मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।

bengaluru tech summit 2022bengaluru tech summit 22bengaluru tech summit meetingbengaluru tech summit newsbengaluru tech summit themenarendra modinarendra modi g20 summitnarendra modi latestpm modi bengaluru tech summitprime minister narendra moditech summit bengalurutech summit in bengaluru