सुचारु और सफल नहीं हो पा रहा वंदे भारत

रांची : वंदे भारत एक्सप्रेस जब से शुरू हुई है, तब से किसी ना किसी हादसे का शिकार हुई है। हाल ही कि बात करे तो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच की बैटरी में अचानक आग लग गई। आग की खबर से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। कुछ दिन पहले मुंबई सेंट्रल डिवीजन के रेलवे स्‍टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन गुजरने के साथ ही बैल के टकराने की घटना हो गई थी। वही वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ऐसे ही अलग अलग राज्य से वंदे भारत कभी आग लगी का शिकार हुई तो कभी पत्थरबाजी हुई, तो कभी मवेशी टकरा गए। इन घटनाओं से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। वहीं आपको बता दे कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर ट्रेन में अव्यवस्था की जानकारी दी है। यात्री डॉ अमित कुमार ने लिखा है कि ट्रेन में टिकट के साथ बुकिंग करने के बावजूद भोजन नहीं दिया गया। इस कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चे व अन्य यात्री परेशान रहे। वहीं, ट्रेन में पानी की भी व्यवस्था नहीं है। वॉश बेसिन से पानी नहीं गिर रहा है। हजारीबाग से ट्रेन रवाना होने के बाद छह बार इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गयी। इससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया।

 

ये भी पढ़ें : लव जिहाद की बलि चढ़ी एक और लड़की, NOTE में लिखा – शाकिब… मैंने धर्म बदलने तक की सोची, फिर भी तुम नहीं समझे