जमशेदपुर से उपराष्ट्रपति ने ममता सरकार पर ली चुटकी

बंगाल के 47 यूनिवर्सिटी के चांसलर होने के बावजूद भी एक में मिला मौका

जमशेदपुर/कोलकाता: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्सएलआरआइ में अयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि 2047 के भारत के लिए एक्सएलरस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में 47 विश्वविद्यालय के कुलाधिपति थे। इसमें से सिर्फ एक विश्वविद्यालय में ही दीक्षा समारोह में भाग लेने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि मैंने जमशेदपुर आने में देरी कर दी। अब बहुत जल्दी फिर जमशेदपुर आऊंगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है।

इस कारण भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। आत्मनिर्भर भारत के योगदान में एक्सेल लड़ाई की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। भारत के अमृतकाल और एक एक्सएलआरआइ का मोटो एक ही है।

Vice President from JamshedpurVice President of India Jagdeep DhankharVice President takes a dig at Mamata government from Jamshedpurजमशेदपुर से उपराष्ट्रपति ने ममता सरकार पर ली चुटकीभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़