युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रांची : राजद नेता सुभाष यादव के करीबी और युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की बात कह रहे है. यह वीडियो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने X पर पोस्ट किया और अवधेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग डीजीपी से की थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। कोडरमा में अवधेश सिंह यादव ने बाबूलाल मरांडी के द्वारा किए गए पोस्ट को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने की बात कही है और कहा कि जो वीडियो पोस्ट को जारी किया गया है, उसमें किसी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है, बल्कि 11 मार्च को प्रेस वार्ता के दौरान चर्चा किसान आंदोलन में बैठे किसानों पर गोलियां बरसाने को लेकर हो रही थी, जिसमें उन्होंने देश का पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी को गोली मारने की बात कही थी, लेकिन अब भाजपा उस वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है और उनपर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने वीडियो क्लिप का सिर्फ 5 सेकंड पोस्ट किया है, जबकि पूरा वीडियो उनके पास है, जिसमें कहीं से भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही।

ये भी पढ़ें : झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने को लेकर सुप्रिया भट्टाचार्य का सीता सोरेन पर निशाना

बाबूलाल के X पर किए गए पोस्ट के बाद राजनीतिक पारा भी गर्म होने लगा है। इस मामले को लेकर भाजपा भी युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बोकारो से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अवधेश सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि राजद का यही चाल चरित्र है और वह गोली बंदूक के नाम पर लोगों का भयादोहन कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस राजद नेता ने पीएम मोदी को गोली मारने तक की धमकी दे दी, उनकी सोच क्या होगी यह समझा जा सकता है। जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दे सकते हैं, तो आम लोगों का क्या कर सकते हैं। उन्होंने राजद नेता अवधेश सिंह यादव को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।