11 वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देगा विजय स्टडी सर्किल 

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जे पी एस सी) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अधिकारी बनने का सपना आप देख रहे है तो आपका यह सपना सच साबित हो सकता है, जो छात्र  आर्थिक तंगी के कारण ना तो अच्छे ढंग से तैयारी नहीं कर पाते हैं,और ना ही अच्छी कोचिंग सेंटर ज्वाइन नहीं पर पाते हैं, अधूरे तैयारी या पूरी तरह जानकारी नहीं हो पाने के कारण ये गरीब छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं, उनके सपने अधूरे रह जाते हैं, ऐसे ही  गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए राजधानी के विजय स्टडी सर्किल ने निःशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की है.कोचिंग के डायरेक्टर पवन झा ने बताया कि वे रांची में 22 सालों से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं, जिसमें दर्जनों छात्रों ने कोचिंग का लाभ उठा कर आज झारखण्ड में अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं, अब वे गरीब छात्रों के लिए राज्य में पहली बार सुपर 30 स्कीम ला रहे हैं, जिससे गरीब छात्र भी अपने सपने को पूरा कर सकते हैं, यह पूरी तरह निःशुल्क होगा और सुपर 30 में चयन के लिए उन्हें तीन स्तर के परीक्षा से गुजरना होगा.

 

ये भी पढ़ें  : जगन्नाथ महतो के निधन पर गुरूजी ने जताया दुख