आयता ग्रामसभा में ग्रामीणों ने किया छठ घाट का विरोध

कहा नहीं बनने देंगे गांव में छठ घाट यह हमारी आस्था के विरुद्ध है

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत आयता गांव में कुजू नदी तट पर छठ घाट निर्माण का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। मंगलवार को आयता गांव में ग्रामसभा बुलाकर ग्रामीणों ने गांव में छठ घाट नहीं बनने देने का फैसला लिया। ग्राम मुंडा रमेश हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावे कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि कुजू नदी तट पर जो हमारे गांव के दायरे में आता है, वहां छठ घाट बनाया जाना हमारी आस्था के विरुद्ध है। साथ ही यहां की डेमोग्राफी बिगड़ने का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसलिये यहां छठ घाट नहीं बनना चाहिये। ग्रामसभा में ये भी फैसला हुआ कि उपायुक्त तथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जल्द ही छठ घाट की टेंडर रद्द करने की लिखित मांग की जायेगी।

 

ये भी पढ़ें :  यूजी सेमेस्टर पांच में प्रमोशन की मांग को लेकर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

 

ग्रामसभा में ग्रामीणों ने ये भी निर्णय लिया कि यदि आयता ग्रामसभा की इच्छा विरुद्ध छठ घाट बनाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों पर एसटी-एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ज्ञात हो कि आयता गांव स्थित कुजू नदी तट पर छठ घाट बनाने के लिये ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की ओर से निविदा (टेंडर) निकाली गयी है। इस योजना की प्राक्कलित राशि 9942000 रूपये है। ग्रामसभा में कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां, उपाध्यक्ष डीबर देवगम, युवा नेता रेयांस सामड, छोटा हेंब्रम, चाहत देवगम, साधु कुदादा, सिंगराय कुदादा, टुनटुन हेंब्रम, मंगल सिंह महाराणा, शंकर कुदादा, मथुरा गुंदुवा, बाबू कुदादा, विजय कुदादा, सतारी कुदादा, सिदिऊ कुदादा, टाईगर हेंब्रम, कुंदा कुदादा, सिराम कुदादा, आकाश कुदादा, बलभद्र हेंब्रम, मानकी देवगम, विजय देवगम, मंगल देवगम, सिदिऊ देवगम, रमेश कुदादा, मनोज कुमार पान, मारू कुदादा, गोविंद महाराणा, रामकृष्ण दास, सुखलाल कुदादा आदि मौजूद थे।