जमशेदपुर में बिगड़ा माहौल, पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू

कदमा में उपद्रवियों के पथराव व आगजनी करने से पूरा माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गया है।

जमशेदपुर : कदमा में उपद्रवियों के पथराव व आगजनी करने से पूरा माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गया है। कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में शनिवार को हुए महावीरी झंडा विवाद के बाद रविवार को माहौल और बिगड़ गया। बता दे की दो गुटों के लोग आमने सामने आ गए और एक दुसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और गाड़ियों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। झोपड़ीनुमा दुकानों में आग भी लगा दी है। दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया गया। सूचना पाकर एसएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को संभालने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख जबाबी कार्यवाई में लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग भी की गयी। इधर, माहौल बिगड़ने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी , फिलहाल इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला : 

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित चौक पर बंधे रामनवमी के झंडे पर असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस बांधकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। इसकी सूचना पाकर शनिवार रात हिंदू संगठन के लोग एकजुट हो गए थे और चौक के पास धरने पर बैठ गए। हिंदू संगठन के लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इधर कदमा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया पर लोग समझने को तैयार नहीं हुए थे। माहौल देख मौके पर क्यूआरटी को तैनात किया गया था। 

 

ये भी पढ़ें : जमशेदपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोग