वेबसाइट की गलती से भारत टेस्ट में बना नंबर वन

भारत फिर पहुंचा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली: आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में जो टीम इंडिया बुधवार को दोपहर तक रैंकिंग में नंबर एक पर कायम हो गई थी, वो अब एक बार फिर दो पर चली गयी है। बुधवार को दोपहर 1.30 बजे टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी। लेकिन शाम आते-आते वह नंबर-2 पर आ गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर नंबर एक हो गई है। भारत के नंबर एक होने का कारण तकनीकि खामियां बताई जा रही है।

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी तकनीकी खामी की वजह से टेस्ट रैंकिंग में भारत को नंबर-1 बता दिया गया था, लेकिन उस समय भी कुछ घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर आ गई थी।

इसे भी पढ़ें : चेतन शर्मा के खुलासे ने क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही गलती
आपको बता दें की इसी साल 18 जनवरी को ICC ने रैंकिंग में ऐसी ही बड़ी गलती कर दी थी। ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई थी। तब भी ICC रैंकिंग में हुई बड़ी चूक पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

australiacricketiccindia