पश्चिमी सिंहभूम ने हजारीबाग को हराया, प्रियंका बनी वुमेन आफ द मैच

चाईबासा : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में आज से शुरू हुए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने एकतरफा मुकाबले में हजारीबाग को 9 विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। बोकारो के बी एस एल स्टेडियम पर खेले गए आज के मैच में टॉस हजारीबाग के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 50-50 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की पूरी टीम 32.5 ओवर में 62 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सोनी कुमारी ने एक चौका की मदद से 16 नाबाद रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कप्तान प्रियंका सवैया ने की जिसने अपने 7 ओवर में तीन मैडन के साथ मात्र 8 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों में अंजलि दास ने 5 रन देकर 2 विकेट, इसरानी सोरेन ने 13 रन देकर दो तथा चाँदमुनी पुरती ने 23 रन देकर एक विकेट चटकाए।

जीत के लिए 50 ओवर में 63 रनों के लक्ष्य को पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 7 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरने वाला एकमात्र विकेट कप्तान प्रियंका का था जो मात्र 5 रन बनाकर सोनम कुमारी की गेंद पर एल वी डब्ल्यू का शिकार हो गई। वामहस्त उद्घाटक बल्लेबाज अनामिका कुमारी ने चार चौकों की मदद से नाबाद 25 रन एवं प्रियंका के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रश्मि गुड़िया ने पाँच चौकों की सहायता से 28 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट सोनम कुमारी को मिला।मैच में शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट अपने नाम करने वाली पश्चिमी सिंहभूम की कप्तान प्रियंका सवैयाँ को वुमेन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक चरणजीत कौर ने प्रदान की। पश्चिमी सिंहभूम के लिए कल विश्राम का दिन है। परसों यानी 8 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम का अगला मैच जामताड़ा से होगा।