प्रेमी के न आने पर…प्रेमिका बैठी धरने पर

लड़की ने रास्ता बदलने से इनकार कर दिया नतीजा यह हुआ कि कई घंटे तक ओवरब्रिज पर तमाशा होता रहा। लड़की को काफी समझाया गया, लेकिन उसकी जिद के कारण उसने किसी के बात पर ध्यान नहीं दिया।

रांची :  जब कोई प्यार में होता है, तो उसके लिए सही और गलत के बीच अंतर करना बहुत मुश्किल हो सकता है, और इसके परिणामस्वरूप, कई बार वे ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे उनके आस-पास के लोग और अधिकारी असहज हो जाते हैं। झारखंड के चक्रधरपुर में एक लड़की पुल के ऊपर मेन रोड पर धरने पर बैठी अपने प्रेमी का इंतजार करती नजर आई। दरअसल, लड़की ने अपने प्रेमी के इंतजार में काफी समय ओवरपास पर बिताया। क्योंकि उससे मिलने का वादा करने के बावजूद उसका प्रेमी देर से पहुंचा। इससे नाराज होकर युवती वहीं धरने पर बैठ गई। प्रशासन या आस-पास के लोगों की मदद से भी वे उस स्थान से लड़की को हटाने में असमर्थ थे। काफी समझाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई। लड़की ने बताया कि वह चाईबासा में रहती है और टोकला थाने के पास चक्रधरपुर मोहल्ले में रहने वाले उसके प्रेमी ने पवन चौक पर मिलने के लिए बुलाया था।  समय पर पहुंचने के बाद भी उसका प्रेमी नहीं दिखा। उन्हें अपने फोन पर आउट ऑफ रीच या आउट ऑफ नेटवर्क मैसेज मिलते रहे, जो काम नहीं कर रहा था। दो घंटे तक इंतजार करने के बाद भी प्रेमी से बात नहीं हो पाने के कारण वह पवन चौक के पास ओवरब्रिज पर बैठ गई। लड़की ने रास्ता बदलने से इनकार कर दिया ओवरब्रिज पर घंटों तमाशा चलता रहा। लोगों ने लड़की को बहुत समझाने की कोशिश की क्योंकि उन्हें कुछ बुरा होने का डर था, लेकिन वह बहुत जिद पर अड़ी रही । अंततः दो पुलिस अधिकारियों को उस क्षेत्र में नियुक्त किया गया। ताकि लड़की कोई गलती न करे। आखिरकार वह थाने चलने के लिए राजी हो गयी । प्रेमी के संबंध में युवती ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

 

यह भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना के बाद अब एडेनोवायरस से भी खतरा