वट सावित्री पूजा से पहले पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची : शुक्रवार 19 मई को सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व वट सावित्री पूजा है, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत के साथ बट वृक्ष की पूजा करती है. लेकिन रातू की एक महिला ने वट सावित्री पूजा से दो दिन पहले अपना सुहाग खुद ही अपने हाथों से उजाड़ ली. धारदार हथियार से पति की बेरहमी से कत्ल कर दिया, सबसे दिलचस्प बात यह है कि पति की हत्या के बाद वट सावित्री पूजा का सामान भी खरीदने बाजार चली गयी. लेकिन उसकी यह चालाकी पुलिस से छुप नहीं सकी, पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

ये भी पढ़ें : रांची नगर निगम और RRDA को नक्शा पास करने कि मिली अनुमति

 

पति की प्रताड़ना से परेशान थी पत्नी

पुलिस सूत्रों का अनुसार, आरोपी महिला सोनी देवी की शादी जमीन कारोबारी अनिरुद्ध शाही के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही अनिरुद्ध अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, पति की प्रताड़ना से सोनी काफ़ी परेशान रहती थी, घटना के दिन भी महिला के पति अनिरुद्ध ने ने मारपीट की, जिससे गुस्से में आकर सोनी ने दाऊली से पति पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, उसके बाद पुलिस से बचने के लिए सावित्री पूजा के लिए सामान खरीदने बाजार चली गयी. इस बात का खुलासा महिला ने खुद ही पुलिस हिरासत में बताई है.