डायन बिसाही के संदेह में महिला की हत्या, परिवार के सदस्यों को अर्धनग्न कर पीटा

गुमला : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नगर चड्रीटोली गांव में अंधविश्वास के कारण एक महिला की हत्या कर दी गयी है. बता दे कि गांव के निरंजन उर्फ ​​रंजन उरांव की बेटी के बीमार पड़ने पर गांव की ही महिला सालों देवी पर डायन का आरोप लगाकर हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं, सालों देवी के पूरे परिवार पर हमला किया गया. जिससे उसके पति प्रहलाद लोहरा, बहन सविता कुमारी और ननद लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन मुख्य आरोपी निरंजन उरांव फरार है. घटना के वक्त स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद थानेदार आदित्य कुमार चौधरी, एएसआई राहुल कुमार झा ,समाजसेवी दामोदर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन हमलावर भाग गये.तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मी रात भर गांव में कैंप करते रहे. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल भी गांव पहुंचे थे, उन्होंने भी मामले की जानकारी ली है.एसडीपीओ की मौजूदगी में सालो देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया.

 

ये भी पढ़ें : ओडिशा बस हादसा : भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की गई जान, सात घायल

 

वही गांव के लोग सालों देवी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. मृतक की घायल बहन सविता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि निरंजन उरांव 1 सप्ताह पहले गोवा से अपने गांव लौटा है. कुछ दिन पहले उसकी डेढ़ साल की बेटी बीमार पड़ गई. उसे शक था कि सालों देवी ने टोना टोटका कर के उसकी बेटी को बीमार कर दी है. इसी शक में निरंजन की मां सुखरो देवी सालो देवी के घर गई और डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगी. इसके बाद निरंजन ने अपने दोस्तों को घर बुलाया और शराब पिलाई. इसके बाद सभी को सालों देवी समेत पूरे परिवार को मारने के लिए उकसाया. शराब पीने के बाद सभी सालों देवी के घर गए उसके घर का दरवाजा खटखटाया तो सालों देवी का बेटा बाहर आया. कुछ लोग शराब पिलाने के बहाने उसे कुछ दूर ले गए. इसके बाद अन्य लोग घर में घुस गए और सालों देवी को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला. इसके बाद पति के सामने ही लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पति को भी पीटा। बहन और ननद को अर्धनग्न कर पीटा. इसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया. इधर मृतिका के बेटे मौका देख कर भाग गए.