बसपा की हुकूमत में किया अपने बलबूते पर काम : मायावती

बसपा प्रमुख ने किये तीन ट्वीट

लखनऊः उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को सपा और बीजेपी पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान और भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहां गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा और अब बीजेपी सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं ?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेः लंबे समय बाद एक मंच पर आए अखिलेश और शिवपाल, पूर्व CM ने चाचा के छुए पैर

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा कि यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।

bsp party chief mayawatilatest news of uttar pradeshmayawati latest newsmayawati news today