अन्न अमृत फाउंडेशन के मजदूरों ने SDO को दिया ज्ञापन

सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मिड डे मिल मे काम करने वाले मजदूर जो अन्न अमृत फाउंडेशन( टाटा ) के द्वारा संचालित एजेंसी मे काम करते हैं ने धरना देकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा

चाईबासा : जिला मुख्यालय के सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मिड डे मिल मे काम करने वाले मजदूर जो अन्न अमृत फाउंडेशन( टाटा ) के द्वारा संचालित एजेंसी मे काम करते हैं ने धरना देकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मजदूरों मे ड्राइबर मे काम करने वाले मजदूर पप्पू पडेया ने बताया की हम ड्राइबर 5500 ₹ महीना दिया जा रहा है। काम के दौरान खाना को अपने पैकिंग करना, लोडिंग काम,और अचानक ही रूट को बदल देते हैं जिससे परेशानी बढ़ जाता है। जब इसका बिरोध करने पर काम से बैठा देते हैं। अभी तक महेश पडेया, कृष्णा बारी, पूजा सुंडी को निकाल दिया गया।खाना बनाने वाली नीता सुंडी ने कहा की पहले हमें 12 -12 घंटा काम लिया जाता था लेकिन आवाज उठाने शुरू किया तो आज 8 घंटा काम लिया जाता है लेकिन अभी भी 4500₹ पर महीना मिल रहा है अभी तक पीएफ रसीद नही दिया जाता है।

 

ये भी पढ़ें : नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 5kg का IED बम बरामद

 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा

बैठक में जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आज बीजेपी सरकार या jmm सरकार किसी ने मजदूरों के ऊपर हो रहें शोषण जुल्म पर ध्यान नही दिया है। आज कंही पर भी मजदूरों को उसका हक नही मिल रहा है बल्कि उससे गुलामो की तरह काम लिया जाता है। आज झारखण्ड मे पलायन एक गंभीर मामला बन गया है इसका कारण है मजदूरों को कम मजदूरी मिलना है अगर झारखण्ड मे कम से कम 600₹ का मजदूरी लागु करता और 26 दिन काम मिलता तो झारखण्ड मे पलायन की समस्या खत्म हो जाता। अन्न अमृत एजेंसी टाटा कम्पनी के द्वारा संचालित है उसके बावजूद मजदूरों का शोषण हो रहा है टाटा कम्पनी हमारे जिला को आजादी से पहले से ही nowamundi मे खदान कर आज दुनियाँ का सबसे अमीर मे पहचान बना लिए लेकिन इस जिला का गरीबी दूर नही हुआ बल्कि आज उससे भी ज्यादा गरीबी बड़ गया है।आज अगर पश्चिमी सिंघभूम मे रोजगार के लिए टाटा कम्पनी और सरकार दोनों मिलकर सही तरीके से काम होता तो ये जिला सबसे खुशहाल होता। आज मिड डे मिल मे काम करने वाले मजदूरों को खुले आम 4500 ₹ मिल रहा है जो सरकार द्वारा तय मजदूरी से काफी कम है। अगर श्रम बिभाग 15 दिनों के भीतर इसका समाधान नही करता है तो कम्पनी गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।