Fake CBI Officer : प्रेमिका से शादी करने के लिये युवक बना फर्जी सीबीआई अधिकारी

नदिया : सीबीआई अधिकारी को रूप में अपनी पहचान बताने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना नदिया के तेहट्टा के नजीरपुर की है। आरोपी का नाम शमीम रजा सरदार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शमीम तेहट्टा के प्रतापनगर गांव का रहने वाला है। वह एक धनी परिवार से आता है। तीन साल पहले उसका नजीरपुर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। शमीम के बेरोजगार होने के कारण युवती ने शादी से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि युवती से शादी करने के लिए शमीम ने अपना परिचय सीबीआई अधिकारी के रूप में दिया। हालांकि पुलिस को इस बात का यकिन नहीं हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद युवती ने इस बात को गुप्त रखते हुए युवक को रविवार के दिन नजीरपुर कालीमंडी के निकट इलाके में मिलने बुलाया।

इसे भी पढ़ें : Murder : पेशवर डॉक्टर का खून से लथपथ शव बरामद, हत्या की आशंका

रविवार रात करीब 11 बजे नजीरपुर जांच केंद्र के सामने एक युवक बाइक पर घूमते देखा गया। उससे अपना परिचय देने को कहने पर उसने खुदको सीबीआई अधिकारी बताया। उसके पहचान पत्र को देखकर पुलिस को शक हुआ। जांच के बाद पता चला कि यह फर्जी है। इसके बाद पुलिस उससे पुछताछ की और कुछ देर बाद शमीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां जज ने उसे 5 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई के अधिकारी पहले से ही शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसे में फर्जी सीबीआई अधिकारी के सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस इस बात की जांच की जा रही है कि शमीम ने फर्जी पहचान बताकर सिर्फ अपनी प्रेमिका को ठगा है या वह किसी बड़े गिरोह से भी जुड़ा है। इसे लेकर तेहट्टा के पुलिस अधिकारी शुभतोष सरकार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के पास से दो फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है।

CBIFake CBI Officenadia