बीएसएफ का पाक रेंजर्स को करारा जवाब

पाकिस्तान के सैनिकों ने भारत के किसानों पर की फायरिंग

नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से राजस्थान से सटी सीमा पर शांति को नाकाम करने का असफल प्रयास किया गया है। दरअसल पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख बनने के साथ ही बॉर्डर पर नापाक साजिश शुरू हो गई है। बीती रात पाकिस्तान के सैनिकों ने राजस्थान से सटी सीमा पर भारत के किसानों और बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की है। वहीं जवाब में बीएसएफ ने पाक-रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है । खास बात ये है कि राजस्थान से सटी सीमा पर पिछले कई सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग की कोई घटना सामने नहीं आई थी, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजस्थान से सटी सीमा पर कोई बड़ा विवाद नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः पंजाब में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ इलाके में पांच स्थानीय किसान बीएसएफ के जवानों के साथ बॉर्डर-फैंस से आगे अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी के लिए गए थे। उसी दौरान (पाक-रेंजर्स)  पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा बल ने भारत की सीमा में मौजूद किसानों और बीएसएफ जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की। जवाबी कारवाई में बीएसएफ के जवानों ने भी 18 राउंड फायर किए।  वहीं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक फायरिंग में भारत की तरफ किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

बीएसएफ के मुताबिक बिना किसी उकसावे के की गई पाकिस्तानी फायरिंग को लेकर भारत ने अपना विरोध जताया है और जल्द ही दोनों देशों के फील्ड कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग होने की संभावना है। आपको ज्ञात रहे कि पिछले 22 महीने में ये दोनों देशों के सीमा-सुरक्षा बल के बीच गोलीबारी की ये दूसरी बड़ी घटना मानी जा रही है। इससे पहले सितंबर के महीने में जम्मू के अरनिया सेक्टर में भी सीमा पर फायरिंग की घटना सामने आई थी।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख, असीम मुनीर ने कमान संभाली है। ऐसे में यह फायरिंग की घटना को उनके पाकिस्तानी सेना की कमान संभालने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। आपको बतादें कि फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान ने एलओसी पर शांति कायम रखने के लिए युद्धविराम समझौता किया था। उसके बाद से नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर भी शांति बन गई थी। लेकिन एक बार फिर से राजस्थान के श्रीगंगानगर में फायरिंग की घटना से साफ हो गया है कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है। आखिर कब अपनी हरकतों से बाज़ आएगा पाकिस्तान।

bsfPAK RANGERSRAJESTHAN