3 मार्च को धर्मशाला पहुंचेगी भारत और इंग्लैंड की टीम

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में होने वाला है। फिलहाल सीरीज की बात करें तो भारत इंग्लैंड पर 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। एक तरफ भारत इंग्लैंड के अंतिम टेस्ट में हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशीप में बेहतर रन रेट रखना चाहेगा तो दूसरी तरफ इंग्लैंड भी भारत पर पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सम्मान बचाने चाहेगा।
आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन मार्च को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और मैच आफिशियल चंडीगढ़ से स्पाइसजेट की फलाइट से सुबह करीब साढ़े नौ बजे गगल एयरपोर्ट पर पंहुचेंगे।

दोनों ही टीमों को गगल एयरपोर्ट से सीधा धर्मशाला के साथ लगते कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में लाया जाएगा। दोनों ही टीमें इसी होटल में ठहरेंगी। उधर मैच से पूर्व तीन दिन यानि चार मार्च से छह मार्च तक दोनों ही टीमें सुबह और दोपहर बाद के सत्रों में बारी बारी अभ्यास करेंगे।
गौरतलब है कि धर्मशाला में सात मार्च से 11 मार्च तक खेले जाने वाला यह मैच सीरिज का पांचवां व आखिरी मैच है। पांच मैचों की इस सीरिज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने तीन मैच जीतकर सीरिज अपने नाम कर ली है। अब धर्मशाला में आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया इस फासले को चार-एक करने के मकसद से उतरेगी। वहीं इंगलैंड सीरिज के आखिरी मैच को जीतकर इसे तीन दो करने के लिए जोर लगाएगा।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरिज के पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच से पूर्व दोनों ही टीमें तीन दिन जमकी पसीना बहाएंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक चार मार्च को सुबह के सत्र में टीम इंडिया सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक प्रैक्टिस सैशन में हिस्सा लेगी जबकि दूसरे सैशन में दोपहर बाद डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक इंगलैंड की टीम प्रैक्टिस करेगी। इसी तरह पांच मार्च को सुबह के सत्र में इंग्लैंड जबकि दूसरे सैशन में भारतीय टीम की टीम प्रैक्टिस करेगी। छह मार्च को टीम इंडिया सुबह के सैशन में जबकि इगलैंड की टीम दूसरे सत्र में प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पंहुचेंगी।

bccicricketdharmshalaenglandindia