पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम पर शहीदों को किया नमन

पीएम ने गुरु गोविंद की प्रतिमा पर भी अर्पित की पुष्प

बांसवाड़ाः पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ धाम पर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। पीएम मोदी करीब साढ़े दस बजे मानगढ़ हेलीपेड पर पहुंचे और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एवं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री ने आदिवासी शहीदों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने गुरु गोविंद की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और धूणी दर्शन कर आरती की।

इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेः मोरबी पीड़ितों से मंगलवार को मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

ashok gehlot in mangarh dhamhistory of mangarh dhammangarh dhaammangarh dham banswaramangarh dham banswara rajasthanmangarh dham ki historymangarh dham live todaymangarh dham news todayMangarhDhamnarendra modi mangarh dham visitpm modi in mangarhpm modi in mangarh dhampm modi mangarh dham visitPM Modi Newspm modi rally in mangarh rajasthanpm modi visit mangarh dhampm narendra modi mangarh dham visitPMModi