चतरा में लेवी मांगने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार

चतरा: चतरा पुलिस ने लेवी वसूली करने वाले दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें बिहार के गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र के मोहलनिया निवासी सुनेश यादव और चतरा जिले के लावालौग थाना क्षेत्र के बुलबुल निवासी संतोष गंझु का नाम शामिल है।

आरोपी के पास से पुलिस ने लेवी वसूली के लिये किए गए इस्तेमाल फोन को बरामद किया गया है।

बता दें कि हाल के दिनों ने सिमरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चल रहे जलापूर्ती योजना निर्माण कार्य में माओवादी संगठन के द्वारा लगातार लेवी की माँग की जा रही थी।

चतरा एसपी राकेश रंजन चतरा के निर्देश पर छापेमारी टीम और एसआईटी का गठन सिमरिया तथा लावालोंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। एसआईटी टीम द्वारा सुनेश यादव को लेवी मांगने वाले मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया,

सुनेश यादव नक्सल गतिविधि में शामिल रहा है, छापेमारी में नक्सली समर्थक संतोष गंझू को गिरफ्तार किया गया। संतोष गंझू नक्सलियों को खाना पीना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराता था।

संतोष गंझू नक्सलियों के सहयोग से अफीम कि खेती भी किया करता है। दोनों गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है।

छापेमारी में सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार लावालौग थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

 

#चतरा में लेवी मांगने वाले दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार