स्कॉर्पियो समेत व्यवसायी से 22 लाख की लूट, 1 गिरफ्तार

378

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल सादोमसाई चौक के पास दीन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो समेत 22 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। रविवार दोपहर करीब एक बजे ओडिशा के मयुरभंज जिला के ररुंआ के व्यपारी सुनील कुमार सुल्हानियां उर्फ डब्बु सेठ के प्राइवेट मैनेजर योगेन्द्र कामिला जैंतगढ़ से पैसा कलेक्शन कर स्कार्पियो से मझगांव होते हुए ररुंआ लौट रहे थे। उसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने खैरपाल के सादोमसाई हाथी चौक मोड़ के पास वाहन को रोक दिया। उसी दौरान हथियार के बल पर चालक व मैनेजर को वाहन से उतार कर स्कार्पियो सहित 22 लाख नगद लेकर फरार हो गये। इसकी जानकारी होते ही मझगांव पुलिस तत्काल ही एक्शन में आ गई। लूट की घटना की जानकारी होते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिये। साथ ही सीमावर्ती थाना कुमारडुंगी, मंझारी, तांतनगर, जगन्नाथपुर आदि को सतर्क कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें : विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन ने जिला के सीबीएसई के टॉपर्स को किया सम्मानित

 

इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुमारडुंगी में एक स्कार्पियो लावारिस खड़ा है। जिसे लूट कांड को अंजाम लेने वाले अपराधियों ने कुमारडुंगी में वाहन को खड़ा कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिला के हल्दी पोखर से कुछ युवकों को लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड डुंगडुंग ने कहा कि लूट की घटना हुई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। लूट कांड का उदभेदन जल्द कर दिया जायेगा।इधर सूचना है कि इस मामले में पुलिस नें पूर्वी सिंहभूम जिले के हलदीपोखर से एक गाड़ी के साथ लूट कू रूपये भी बरामद कि है तथा एक को गिरफ्तार किया है।इस मामले को लेकर चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर शाम में प्रेस वार्ता कर मामले की खुलाशा करेगें।हलांकि जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग नें वारदात को लेकर पुष्टी कि है।