विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन ने जिला के सीबीएसई के टॉपर्स को किया सम्मानित

155

रामगढ़ : शहर के होटल मनोहर रेसीडेंसी के सभागार में विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मण समाज के सीबीएसई टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि से विश्व ब्राह्मण संघ सह विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुबोध पांडेय, नवीन पाठक, नंदू शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। समारोह में स्वागत भाषण में महेश मिश्रा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।  समारोह में आगे उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  प्रदीप कुमार शर्मा और सुबोध पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से सभी टॉपर बच्चो को सम्मानित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं समारोह में सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम कि अध्यछता श्याम शर्मा और संचालन महेश मिश्रा और संदीप शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पंडित राजीव ठाकुर और दिपक तिवारी ने सयुंक्त रूप से किया ।

 

ये भी पढ़ें :  रांची के अरगोड़ा में तीसरे तल्ले से कूदी लड़की

सम्मानित 10 विद्यार्थियों में सीबीएसई 12 वीं की आर्ट्स में झारखंड के सेकंड टॉपर और रामगढ़ जिला टॉपर सचिन कांत झा (98.2℅, डीएवी बरकाकाना), भव्या ओझा( 94% डीएवी रजरप्पा) सहित सीबीएसई 10 की परीक्षा में अकांक्षा पाठक ( 95% श्री कृष्ण विद्या मंदिर टॉपर),  ईशिका कुमारी मिश्रा (90% श्री कृष्ण विद्या मंदिर), आदर्श पाठक (93.6 % श्री गुरू नानक पब्लिक स्कूल), सोनल कुमारी (93.2% श्री गुरू नानक पब्लिक स्कूल), सक्षम दुबे (92.2 % श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल) अलिशा मिश्रा (91% श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल),  तनिषा शर्मा (92.4% श्री गुरू नानक पब्लिक स्कूल) और दिव्या ओझा (92.4% डीएवी रजरप्पा) शामिल है। कार्यक्रम में गोकुल शर्मा,विजय ओझा एस के मिश्रा, किशोर शर्मा,आदित्य नाथ पाठक, राकेश मिश्रा , उपेन्द्र ओझा,  मुन्ना मिश्रा, विजय प्रताप ओझा, ममता ओझा कान्ता पाठक, पुष्पा शर्मा सहित कई मौजूद थे।